IAS (आईएएस) यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारत की सबसे प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं में से एक है। इसलिये सब IAS ऑफिसर्स बनना चाहते हैं लेकिन सबके मन मे एक सवाल हमेशा रहता हे के 12 के बाद 2023-2024 में IAS Kasie Bane?

IAS आईएएस अधिकारी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आईएएस बनने की राह कठिन है, लेकिन संभव है। इस लेख में हम “आईएएस कैसे बनें” के विभिन्न विषयों को समझेंगे और एक उदाहरण के माध्यम से हम समझेंगे कि किसी व्यक्ति ने अपना लक्ष्य कैसे हासिल किया। हम आपको बताएंगे और इसकी पूरी जानकी दूंगा

IAS Kasie Bane

भारत देश में सभी विभाग के Administrative Head व सचिव ज्यादातर वरिष्ट IAS ही होते है | कैबिनेट सचिव, Indian Government का सचिव, किसी State का सचिव या किसी भी Central Ministry का सचिव IAS ही होते है| भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ी रैंक केवल एक IAS को ही दी गयी है इसीलिए देश के किसी भी उच्च पद पर बैठने वाला अधिकारी निश्चित रूप से एक आईएएस अधिकरी ही होता हैं |

आईएएस बनने की शुरुआत – IAS Kasie Bane

IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी होगी। आपको कम से कम Graduation स्नातक की डिग्री की आवश्यकता है। बिजनेस और मानसिक तैयारी भी जरूरी है. आपको यह सोचना होगा कि आप समाज को कैसे बेहतर बना सकते हैं और आप देश की सेवा कैसे कर सकते हैं।

Table of Contents

अब आप सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करें वर्ष 2023-2024

आईएएस बनने के लिए पहला कदम सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देना है। इस परीक्षा को सामान्य अध्ययन और सीएसएटी (सिविल सेवा Aptitude Test) में विभाजित किया गया है। सामान्य अध्ययन सामान्य ज्ञान और सामाजिक मुद्दों की समझ का परीक्षण करता है, जबकि CSAT आपकी सामान्य बुद्धि और समझ का परीक्षण करता है।

आईएएस ऑफिसर का फॉर्म आवेदन करने के लिए आपको upsc.gov.in/ Official वेबसाइट पर जाना होगा। यूपीएससी की Official वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक Notification नजर आएगा जिसमें आप आईएएस के लिए आवेदन कर पाएंगे।

अब आप सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करें

प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद आपको सिविल सेवा मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसमें आपको 9 पेपर देने होते हैं, जिनमें से एक पेपर आप अपनी पसंद की भारतीय भाषा में लिख सकते हैं। मेन्स में सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषयों (जो आपके पसंदीदा विषय हैं) के पेपर भी होते हैं।

अब आप सिविल सेवा Interview के लिए आवेदन करें

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) देना होगा। इसमें आपके व्यक्तिगत ज्ञान और सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया जाता है। साक्षात्कार पैनल आपकी समझ और दृष्टिकोण की सराहना करता है।

IAS बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिये |

हमने नीचे विस्तार से बताया है के एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिये आप एक बार नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से देखें।


Category – श्रेणी

 

Age Limit – आयु सीमा

General Category

के उम्मीदवारों की आयु सीमा

21 – 32 वर्ष तक होनी चाहिए।

OBC Category

के उम्मीदवारों की आयु सीमा

21 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

Sc/St Category

के उम्मीदवारों की आयु सीमा

21 – 37 वर्ष तक होनी चाहिए।

Handicap (विकलांग)

के उम्मीदवारों की आयु सीमा

21 – 42 वर्ष तक होनी चाहिए।


IAS एग्जाम के प्रयासों की संख्या कितनी है |


Category- श्रेणी

Number of Attempts –  प्रयासों की संख्या

General Category

के उम्मीदवारों 6 बार परीक्षा दे सकते है 32 वर्ष तक।

OBC Category

के उम्मीदवारों 9 बार परीक्षा दे सकते है 35 वर्ष तक।

Sc/St Category

के उम्मीदवारों कितनी बार भी परीक्षा दे सकते है 37 वर्ष तक।


IAS बनने के लिए वयक्ती की कितनी लम्बाई होनी चाहिए |

आपको यह जानकर बहूत खुसी होगी के बाकी किसी अन्य सरकारी नौकरियों की तरह IAS ऑफिसर परीक्षा में आवेदन करने के लिए भारत सरकार ने किसी भी प्रकार की शारीरिक लम्बाई दक्षता नहीं रखी है। अगर आपकी लम्बाई कम हे तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नही हैं आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IAS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें |

यदि आपको IAS की तैयारी करनी है, तो आपको कुछ ज़रूरी बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा जिसके हमने कुछ बिंदु नीचे बताये है और आपको समझाने की कोसिस करी है।

  • सबसे पहले IAS के सिलेबस से संबंधित सही बुक का चुनाव ज़रूर करें।
  • अपने IAS सिलेबस से संबंधित कुछ छोटे छोटे नोटस ज़रूर बनाएं और उसका अध्ययन बार बार करते रहें।
  • एक IAS अधिकारी से संबंधित सबसे पहले सभी जरूरी जानकारी को समझने की कोसिस करे ।
  • IAS के पुराने एग्जाम पैटर्न को भी ज़रूर समझने की कोसिस करे और साथ खुद भी एग्जाम के लिए अपने आपको हमेशा तैयार रखें ।
  • जनरल नॉलेज और करंट अफेयर जैसे subject पर अपनी पकड़ बनाये और निरन्तर अभ्यास करते रहे।
  • आपको मॉक एग्जाम के लिए प्रैक्टिस करते रहना है, ताकि इससे संबंधित सारी समस्या को आप दूर कर सके।
  • IAS पढ़ाई करने से संबंधित अपना एक निर्धारित दिनचर्या बनाएं और उसे फॉलो करें।

IAS की तैयारी के लिए सबसे अच्ची किताब चुने |

अगर आप UPSC की CET परीक्षा को पास करके आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देख रहे है तो इसके लिए कौन सी किताब बेहतर रहेगी हमने कुछ किताबो की सूची नीचे बताया है और आप अपने सहपाठी से भी इसके लिए जानकरी ले सकते है।

  1. India’s Struggle for Independence इसके लेखक ‘Bipan Chandra‘ है, इस किताब में आंदोलन के बारे में विस्तारपूर्वक रूप से समझाया गया है। अगर आप यह किताब देखना चाहते है तो  क्लिक करे .
  2. Geography of India इसके लेखक ‘Late Majid Husain‘ है, यह किताब IAS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्ची किताब है जो भारतीय भूगोल को आसान शब्दों में अच्छे तरीके से समझने मे मदद करती है। और आप इसकी मदद से भारतीय भूगोल के बारे बड़ी आसानी से जान सकते है। अगर आप यह किताब देखना चाहते है तो  क्लिक करे .
  3. Indian Economy Since Independence 34th Edition इसके लेखक ‘Uma Kapila‘ है, यह IAS की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्ची किताब है जिसमें भारतीय Economy के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अगर आप यह किताब देखना चाहते है तो  क्लिक करे .
  4. Indian Polity इसके लेखक ‘M Laxmikanth‘ है, इस किताब में  भारतीय राजनीति के बारे में विस्तार से बताया गया है खासतौर से इस पुस्तक को मेंस Exams की परीक्षा के लिए पढ़ा जाता है। अगर आप यह किताब देखना चाहते है तो  क्लिक करे .

IAS ऑफिसर बनने के बाद कोनसा पद मिलता है

IAS ऑफिसर बनने पर सरकार उन्हें केवल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डीएम का पद नही देती है हम आपको बताते है कि IAS ऑफिसर मे भी अलग अलग श्रेणी होती है जिसमें IAS को उनके रैंक के हिसाब से पद दिये जाते है। जैसे उच्च स्तर मे आपको डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, सचिव, उप सचिव, मुख्य सचिव, या निदेशक जैसे अलग अलग प्रकार के पद दिए जाते हैं।

IAS ऑफिसर बनने के बाद क्या जिम्मेदारी दी जाती है

एक IAS ऑफिसर का मतलब District मजिस्ट्रेट होता है जिसे हम किसी जिले का सबसे उच्च पद होता है। IAS ऑफिसर की कैटेगरी में collector और District Magistrate दो अलग-अलग पद आते है।

  • IAS ऑफिसर को अपने कार्य क्षेत्र में कानून व्यस्ता बनाये रखने का कार्य मिलता है।
  • एक IAS ऑफिसर केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने से पहले उसे जांचने का काम भी करता है।
  • सरकारी और गैर सरकारी भूमि भी IAS ऑफिसर के अंडर आती है और उस के ऊपर नजर रखना।
  • IAS ऑफिसर एक जिले के मुखिया के रूप में कार्य करता है।
  • IAS ऑफिसर को अपने छेत्र के सभी जूनियर ऑफिसर के ऊपर नजर रखना और गलत काम करने पर उन्हें निलंबित करने का कार्य भी IAS ऑफिसर को दिया जाता हैं ।

IAS ऑफिसर को क्या क्या सुविधाएं मिलती है ।

अगर आप एक IAS ऑफिसर बन जाते हे तो आपको बहूत सारी सुविधा भारत सरकार द्वारा प्रदान करी जाती हैं जिसमे से कुछ का विवरण हमने नीचे बताया है।

  • IAS ऑफिसर बनने पर आपको सरकार की तरफ से रहने के लिये एक बंगला मिलता है।
  • IAS ऑफिसर बनने पर आप की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड और घर की सुरक्षा के लिए सिपाही भी दिए जाते है।
  • IAS ऑफिसर बनने पर आपको सरकार की तरफ से एक आपका खाना बनाने वाला रसोईया दिया जाता है ।
  • IAS ऑफिसर बनने पर आपको एक चपरासी भी दिया जाता है बाहर से सामान लाने तथा बाकि के काम करता है।
  • IAS ऑफिसर बनने पर आपको सरकार की तरफ से एक गाड़ी भी दी जाती है।
  • IAS ऑफिसर बनने पर आपको सरकार की तरफ से अन्य बहूत सी सुविधा भी मिलती है जैसे मुफ्त फोन की सुविधा और मुफ्त घूमने की सुविधा दी जाती है।

अगर आप एक IAS ऑफिसर्स बन जाते हे तो आप बहूत ही भाग्यशाली है |

सफलता का एक उदाहरण |

उदाहरण के तौर पर, आइए एक सफलता की कहानी देखें। राजेश एक छोटे से गांव का रहने वाला था. उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव के स्कूल से प्राप्त की, लेकिन उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने उन्हें भविष्य में मदद की। राजेश ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में एक मजबूत अध्ययन कार्यक्रम बनाया और दिन-रात कड़ी मेहनत की। उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की और फिर सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया और साक्षात्कार में भी उत्तरदायित्व की तरह दिखे। उनका सपना पूरा हुआ और उन्होंने आईएएस बनने का सफर शुरू किया.

राजेश का यह उदाहरण हमें सिखाता है कि यदि आपका लक्ष्य मजबूत है और आप कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम करते हैं, तो आप आईएएस अधिकारी बन सकते हैं, चाहे आप किसी भी समुदाय से हों।
तो आइएएस कैसे बनें? यह एक कठिन प्रक्रिया है, लेकिन ताकत, कड़ी मेहनत और समर्पण से यह संभव है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको सही रास्ते पर चलना होगा और समय-समय पर तैयारी करते रहना होगा। यदि आप अपने लक्ष्य पर अड़े रहे तो यह भी संभव है।

निष्कर्ष |

यदि आप सच में एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते है और आपने IAS बनने का सपना देखा है तो आप दिए गए समस्त बिंदु के अनुसार खुद को एक बार जरूर परखे कि आप यह सब कर सकते हो या नहीं और क्या आपके अंदर एक IAS बनने का जूनून है या नहीं | हम आपके एक खुशहाल भविष्या की कमाना करते है यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आयी तो इसको बाकी लोगो के साथ भी साझा करे |

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हे तो यह भी देखे  ⇒ ऑनलाइन पैसा कमाओ 

IAS Kasie Bane

अगर आप एक IAS ऑफिसर्स बन जाते हे तो आप बहूत ही भाग्यशाली है

FAQ – IAS के बारे में पूछे जाने वाले सवाल ।

Q. 12वी के बाद ?

12वी के बाद आप IAS आईएएस ऑफिसर नहीं बन सकते है। IAS ऑफिसर बनने के लिए आपके पास किसी भी एक विषय मे ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

Q. IAS ऑफिसर बनने के लिए कितनी आयु होनी चाहिये ?

IAS ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा जाती श्रेणी के अनुसार रक्खी गयी हैं जिसकी बारे मे हमने ऊपर विस्तार से बताया है ।

Q. IAS बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?
IAS बनने के लिये कम से कम आपको किसी भी माध्यम से UGC द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation स्नातक पास होना अनिवार्य है |

Optimized by Optimole

Table of Contents

Index