दोस्तों आज के समय में लोग YouTube से बहूत पैसा कमाते है और YouTube पर पैसा कमाना संभव भी है. अब हर कोई सोचता हैं के Youtuber Kasie Bane, लेकिन  इसके लिए आपको मेहनत भी करना ही पड़ेगा उसके साथ ही आपको कुछ Smart Work भी करना पड़ेगा।. 

अगर आप एक सफल 2023 मैं  एक सफल YouTuber बनना चाहते है तो इसके लिए आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा। जो आपको भी एक सफल YouTuber बनायेगा. और आपको उत्तर भी मिल जायेगा के Youtuber Kasie Bane.

YouTuber Kaise Bane

2023 YouTuber Kasie Bane और एक लाख महीना कमाये 

दोस्तों आज मे आपको बताने वाला हु के घर बैठे एक लाख महीना केसे कमाये

अगर आप एक सफल YouTuber बनना चाहते है तो इसके लिए तो आपको बहुत सारे काम करने होते है, लेकिन अगर आपने नया YouTube चैनल खोला है या नया YouTube चैनल बनाने के बारे में सोच रहे है तो उससे पहले आपको नीचे बताये तरीको पर एक बार जरुर ध्यान देना चाहिये.

आप एक यूटूबर क्यों बनंना चाहते हैं। – (Why do you want to become a YouTuber)

सबसे जरूरी बात यह कि आप YouTuber क्यों बनना चाहते हों।  अगर आप सिर्फ YouTuber बनकर पैसा कमाना चाहते है और इसलिए ही इस Field मैं आ रहे हो तो शायद ही आपको इसपर सफलता ना मिले। सुरुवात के दिनों मैं आप केवल यह सोचकर सुरुवात करे के आपके पास किसी Subject का अच्ची Knowledge हे।

और वह आप लोगो के साथ YouTube पर Share करना चाहते है और शुरुआत मै पैसा कमाने के बारे में बिल्कुल ही ना सोचे।

YouTuber बनने के बाद बहुत सारे लोगो को शुरुआती समय में सफलता नहीं मिलती तो वह काम करना छोड़ देते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आपको काम करते रहना हैं और एक दिन आप एक Successful Youtuber ज़रूर बन जायेगे।

यूट्यूब चैनल किस विषय पर बनायें – (On which topic to create YouTube Channel)

सबसे पहले आपको एक उस TOPIC के लिए BLOG बनाना है जसकी आपको अच्छी Knowledge है और यह भरोसा रखना है के आपसे बेहतर यह काम कोई और नही कर सकता.

आपके चैनल का क्षेत्र आपकी रुचियों और विशेषज्ञता के अनुरूप होना चाहिए, क्योंकि इससे Related, आकर्षक Video बनाना आसान हो जाएगा। और आपको Trending Topics पर भी काम करना चाहिए।

जैसे आपने देखा होगा की कभी कभी कोई News बहूत ज्यादा Viral हो जाती हैं तो ऐसे उस Trending Topics पर बहुत सारे YouTuber के द्वारा वीडियो बनाया जाता हैं, जिससे वह Trending  Topics पर बनाए वीडियो पर अधिक view ले लेते हैं.

इसी प्रकार आपको भी Trending Topics पर काम करके अधिक View प्राप्त करना चाहिए.

अपनी दर्शक को पहचाने। – (Know Your Audience)

अपने YouTube Channel के लिये एक अच्छा Topic चुनने क बाद एक अच्छे Thumbnail के साथ Video बनाये, और अपनी Audience के हिसाब से अपने वीडियो को बनाना है. आप कौन से उम्र के लोगों के लिए Video बना रहे है। और आपकी Audience किस तरहा की Video को पसंद कर रही हैं।

यह बहुत जरूरी ध्यान मे रखें के एक Good Quality Video बनाये और उसे ही अपने YouTube  Channel पर Upload करे ऐसा करने से आपको अधिक Subscriber मिलने के साथ ही Watch time और View भी अधिक मिलेगे  इसके साथ ही आप जिस topic से related  में वीडियो बना रहे है उस क्षेत्र में आपका नाम भी होगा।

वीडियो बनाने से पहले शोध करें – (Research Before Video Making)

इससे पहले कि आप कोई वीडियो बना रहे है इससे पहले अपने विषय पर गहन शोध करने के लिए समय निकालें।  देखें कि आपके क्षेत्र के अन्य YouTubers क्या कर रहे हैं। किस प्रकार की Videos लोकप्रिय है?

क्या कमी है जिससे related Videos  आप प्रदान कर सकते हैं? जिन विषयों को आप वीडियो बनान चाहते हैं और जिस प्रकार की Information’s आप लोगों के साथ share करेंगे, उसकी रूपरेखा बताते हुए एक अच्ची  योजना बनाएं।

वीडियो एक निश्चित समय पर अपलोड करे। – (Upload the Video at a Fixed Time.)

यह काफी ध्यान से समझने वाली बात है कि बहुत सारे YouTuber Channel  Create करने के बाद उसपर एक Specific समय पर Video को Upload नहीं करते और YouTuber कभी भी वीडियो को अपलोड कर देते है।

अगर आप एक Specific Time पर Video वीडियो को अपलोड नहीं करते है तो आपके subscriber को ऐसा लगता है कि उस YouTube Channel का मालिक वीडियो अपलोड नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से आपके चैनल को Unsubscribe भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप लंबे समय तक वीडियो को अपलोड नहीं करते तो आपकी YouTube  Ranking खराब हो सकती है, जिससे YouTube Channel पर View और Subscriber कम आएँगे। इसलिए यह काफी जरूरी है कि एक Specific Time पर Videos को Upload जरूर करें। 

Best YouTube Video Recording Setup

YouTuber-Kaise-Bane

स्थिरता बनाये रखे। – (Maintain consistency)

कभी कभी ऐसा भी हो सकता है कि आप जब Video Upload करते हो तो बहुत दिन तक आप के वीडियो पर Subscriber और View ना आए। ऐसे स्थिति में भी आपको अपने YouTuber Channel पर Videos Upload करते रहना चाहिए क्योंकि कभी भी आप का Video YouTube पर Remanding मैं आ सकता है। 

Feedback मांगें और Social Media पर अपने दर्शकों से जुड़ें। इससे एक वफादार और समर्पित दर्शकों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

आकर्षक थंबनेल बनाने पर ध्यान दें– (Focus on making Attractive Thumbnails)

जब भी आप कोई Video Upload कर रहे है तो यह बात ध्यान मे ज़रूर रखना के आपके Video का Thumbnail भी अच्छा होना चाहिये जिससे आपको Subscriber अधिक मिल सकते हैं।

अगर आपके वीडियो को ज्यादा क्लिक मिलता है तो YouTube को लगता है कि आपके Video अच्छा है इसीलिए आप के वीडियो पर ज्यादा Click आ रहा है। जिससे आपकी Video और ज्यादा Ranking मैं आने लगती है।

इसलिए एक अच्छा Thumbnail को बनाना काफी जरूरी होता है।  आप किसी फ़ोटोशॉप और अन्य सॉफ्टवेयर की मदद से Thumbnail बना सकते हैं।

अनोखे वीडियो बनाएं। – (Make Unique Videos)

जब भी आप कोई Video बनाते हैं तो हमेशा यह कोसिस करे के अन्य YouTuber की Video से बेहतर content’s वाला Video आपको बनाना  हैं 

एक बार जब आपका चैनल लोकप्रियता हासिल कर लेता है, तो विज्ञापन, Sponsorships और Affiliate Marketing विकल्पों का पता लगाएं। ये सब आपके चैनल को समर्थन देने और आपके जुनून को एक स्थायी Career को बदलने में मदद कर सकती हैं।

यूट्यूब एसईओ सीखें। – (Learn YouTube SEO)

YouTube SEO एक YouTuber के Video का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।  जिसकी मदद से आपकी Videos को आसानी से YouTube पर Ranking करवाया जाता है | आपके Videos शीर्षक, विवरण और टैग में प्रासंगिक keyword का उपयोग करें। इससे आपकी Videos को खोज परिणामों और अनुशंसाओं में प्रदर्शित होने में मदद मिलेगी, जिससे आपकी दृश्यता बढ़ेगी।

औसत दृश्य अवधि पर ध्यान दें । – (Focus on Average View Duration)

जब आप अपनी वीडियो बना लेते हो तो जो आपका Thumbnail होता है उसे बनाने में भी काफी टाइम बिताया करें क्योंकि जब आप वीडियो अच्छी बना रहे हो तो | उसके बाद जब आप वीडियो अपलोड कर देते हो .

सबसे पहली नजर इंसान की आपके Thumbnail पर जाएगी जितना Attractive आपका Thumbnail होगा उतनी ही ज्यादा संभावना बढ़ जाती है कि लोग उस पर क्लिक करेंगे और आपकी Videos देखेंगे तो अपने थंबनेल को हमेशा ही Attractive बनाना चाहिये।

समापन। – (Conclusion)

आज के समय में हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार के खुशहाल जीवन के लिये पैसे कमाना चाहता है जिसे देखते हुए बहुत से लोग YouTube पर Video बनाकर के पैसे कमा रहे हैं और कुछ Blogging करके एवं कुछ अपने घर मे ऐसे ही बेरोजगार बैठे हैं तो आज का ये लेख उन बेरोजगार लोगों के लिए था जो घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमा कर अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं,

दोस्तों आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी राय अवश्य दे ताकि हमे भी ये पता चले की इस आर्टिकल से आपको एक Successful Youtuber Kasie Bane इसके बारे में पूरी जानकारी मिली है की नहीं इसलिए हमे कॉमेंट करके बताए.

हम उम्मीद करते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको कहीं इस टॉपिक से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हो सके तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे ताकी वे भी इस पोस्ट को पढ़कर एक सफल Youtuber बन सके. धन्यवाद।


जानकारी के लिये अच्छा है कृप्या यह भी देखें

Technology Kya Hai – 2023


FAQ

1000 views on YouTube money in India?

आपको 1000 Views पर कितने पैसे मिलेंगे ये Fix नहीं है। आमतौर पर 1000 Views पर $1 से 53 तक मिल सकते हैं।

Best video editor for YouTube android

अगर आपको Free Without Watermark के Mobile पर वीडियो Edit करनी है तो Inshot Video Editor सबसे बेस्ट है।

Optimized by Optimole
Index